

शहीद स्मारक (वॉर मेमोरियल) संयुक्त मोर्चा ने दी श्रद्धांजलि
जबलपुर
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका के साथ 11 भारत के वीर सपूतों ,वीरों को शहीद स्मारक( वॉर मेमोरियल) सदर में आज श्रद्धांजलि दी गई,
हादसे में जिंदा बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह वेंटिलेटर में बेंगलुरु में इलाज करा रहे है प्रभु से प्रार्थना कि उन्हें जल्द स्वस्थ करें
मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष अटल उपाध्याय, संतोष मिश्रा, नरेश शुक्ला, मुकेश चतुर्वेदी, योगेश चौधरी, देव दोनेरिया ,प्रसांत सोधिया,संजय गुजराल, विश्वदीप पटेरिया, रविकांत दहायत,अजय दुबे, एस. के. वांदिल, योगेन्द्र मिश्रा,नरेंद्र सेन, धीरेंद्र सिंह ,प्रदीप पटैल ,मुकेश मरकाम,आसुतोष तिवारी, रजनीश पांडेय,नेतराम झारिया, राजू मस्के , दुर्गेश पांडेय ने दिवंगत भारत के वीर सपूतों को श्रधांजलि दी, बेंगलुरु में इलाज करा रहे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को स्वस्थ करने प्रभु से प्रार्थना की गई ।

मोबाइल – 9425545763