

छात्रों को फीस जमा नहीं होने पर परीक्षा से वंचित न किया जाए, एसडीएम ने कड़े शब्दों में स्कूलों को दी चेतावनी
समीक्षा बैठक में अशासकीय स्कूल प्रभारी पहुंचे।
मारथोमा स्कूल प्राचार्य को एससीएन जारी।
सिहोरा
अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा आशीष पांडे की अध्यक्षता में विकासखंड सिहोरा के अशासकीय विद्यालयों के संस्था प्रमुखों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमें एसडीएम आशीष पांडे ने सभी संस्था प्रमुखों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में बच्चों को फीस के लिए बच्चों को परीक्षा से वंचित न करें, मानसिक रूप से प्रताड़ित ना किया जाए, अशासकीय शालाओ की प्राप्त हो रही फीस संबंधित शिकायत, नामांकन,मैपिंग, आरटीई, फीस प्रतिपूर्ति, वैक्सीन की दोनों डोज अध्यनरत बच्चों के पालकों को अनिवार्य रूप से लगवाने पर चर्चा की गई ,एसडीएम द्वारा निर्देशित किया गया कि किसी भी स्थिति में बच्चों को परीक्षा से वंचित नही किया जाए न ही विधालय से वंचित किया जाए।बैठक में अनुपस्थित मारथोमा स्कूल प्राचार्य को एससीएन जारी किया गया, संतोष प्रद कारण न होने पर मान्यता समाप्ति की कार्यवाही की जावेगी कहा गया।
बैठक में बीईओ अशोक उपाध्याय, बीआरसीसी पी एल रैदास,बीएसी बृजेश श्रीवास्तव सहित अशासकीय शालाओं के प्रभारी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि मारथोमा स्कूल खितौला के सम्बंध में अभिभावकों द्वारा बुधवार को बच्चों की ट्यूशन फीस को लेकर स्कूल के बाहर घण्टों खड़े रखकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के सम्बंध में अभिभावकों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था।

मोबाइल – 9425545763